Chandauli news : रविवार के दिन बैंक बंद होने के कारण इलिया कस्बा के सीएससी केंद्र पर देहरी कला से तीन युवको के साथ वापस जाते समय किसी बात को लेकर दो युवकों से बहस बाजी हो गयी। जिसमें मारपीट हो गयी। मारपीट की सूचना दोनों पक्ष ने थाने पर दिया। उधर पुलिस ने दोनों पक्ष से कुल 5 लोंगो का 151 में चालान कर दिया।

डेहरी कलां गांव के विजय चौहान (43) दूधनाथ (48) व मुसई (42) सीएससी से पैसा निकालने इलिया कस्बा में आये थे। यहां से लौटते समय किसी बात पर कस्बा के प्रवीण व मोनू दास से बहस हो गयी। बहस बाजी में दोनों पक्ष मारपीट करने लगा। डायल 112 मौके पर पहुंच गयी। दोनों पक्ष को पुलिस थाने ले गयी। मारपीट में एक पक्ष के सिर में चोट लगी है। जिसके आधार पर प्रवीण कुमार व मोनू दास के विरुद्ध धारा 115/352/351 बीएनएस 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु हो गयी। घायलों का मेडिकल कराया गया। दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया की विवाद की शुरुआत दूधनाथ ने किया जिसके बाद बात बढ़ गयी। इस पर उन सभी के खिलाफ भी धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।