
पुलिस अधीक्षक ने शुरू किया नई पहल
Chandauli news: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा के खराब परफॉर्मेंस के बाद शासन सख्त हो गया है। जिसका असर अब धीरे धीरे जनपद स्तर पर दिखाई देने लगा है। प्रदेश सरकार ने जहां विभागों के खली पदों को भरने के लिए दिशा निर्देश दिया है। वही जनता के साथ अधिकारियों का ब्यवहार ठीक हो । इसका विशेष ध्यान देने का दिशा निर्देश दिए है। जिसके क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने एक नई पहल शुरू की है। जिसमें राजपत्रित अधिकारियों को ऑफिस में दो घण्टे बैठने का निर्देश देते हुए थानों पर बैठकर फरियाद सुनने का दिशा निर्देश जारी किया है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनकर उनके समस्या का निस्तारण करने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना स्तर से फरियादी असंतुष्ट होकर अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाते है। ऐसे में बिना वजह उन लोंगो को परेशान होना पड़ता है। जनता के समस्या का निस्तारण मौके पर हो सके इसके लिए प्रतिदिन सीओ अपने सर्किल के अलग अलग थानों पर 12 बजे से 02 बजे तक फरियाद सुनेंगे।इसके साथ ही उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। जहाँ साफ सफाई का विशेष ध्यान देने का दिशा निर्देश दिया।