झाँसी मेडिकल कालेज में एक्सरे टेक्निएशियन पर तैनात था महिला सिपाही का आशिक

News desk: आधी छोड़ पूरी को धावे, आधी पावे न पूरी… यह कहानी उत्तर प्रदेश के झाँसी मेडिकल कालेज में एक्सरे विभाग में तैनात टेक्निशियन साहित्य के उपर सटीक बैठ रही हैं। कारण की साहित्य शादी शुदा होने के बाद प्रेम जाल की भवर में फंस गया। वह भी पुलिस विभाग में तैनात महिला सिपाही से। प्रेम जाल के इस भवर से निकलने ले लिए आशिक को अपनी जान देनी पड़ गयी।
मृतक साहित्य के पिता का कहना है कि साहित्य की शादी साल 2019 में निधि नाम की युवती से हुई थी। लेकिन दोनों के बीच रिश्ते मधुर नहीं रहे। लगातार मनमुटाव के चलते साहित्य पत्नी से अलग रहने लगा। इस बीच उसकी मुलाक़ात इटावा में तैनात महिला कांस्टेबल से हो गयी। दोनों से मुलाकत इत्तफकिया भले ही था लेकन दोनों एक दुसरे के जीवन में आ गये। निजी जीवन में खाली पन को भरने के लिए दोनों शादी तक के लिए तैयार हो गये। जिसके लिए साहित्य ने पत्नि को तलाक दे दिया। लेकिन लड़की के साथ साथ पुलिस होने के कारण वह अपने वचन पर खरा नहीं उतरी। जिसका हस्र हुआ की साहित्य को जहर खाकर अपना जीवन समाप्त करना पड़ गया। साहित्य के पिता महेंद्र खरे के मुताबिक महिला सिपाही का परिवार इस रिश्ते को लेकर राजी नहीं था क्योंकि दोनों अलग समाज से थे. साहित्य को दो महीने से यही तनाव परेशान कर रहा था. कभी महिला सिपाही शादी का वादा करती, तो कभी मुकर जाती. आखिरकार शुक्रवार को साहित्य अपनी प्रेमिका से मिलने इटावा गया और रविवार को उसके पिता से भी मुलाकात की। लेकिन जब वहां से भी उम्मीद टूटी, तो युवक ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। तबीयत बिगड़ी तो परिजन तुरंत उसे ओरछा तिगैला के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच में खुलासा किया कि युवक ने जहर खा लिया।