छापेमारी कि जानकारी होते ही ट्रैक्टर लेकर भागे चालक

Chandauli news: मुगलसराय के गोविंदपुर में जेसीबी से मिट्टी कि खुदाई हो रही थी। जिसकी जानकारी होने के बाद एसडीएम अनुपम मिश्रा खनन अधिकारी गुलशन को लेकर मौके पर पहुंच गए। आधी रात में अधिकारियों कि नीली बत्ती देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर सरपट भाग गए। मौके पर जेसीबी पकड़ गयी। जिसे सीज कर दिया गया।

सकलडीहा में भी अवैध मिट्टी खुदाई करने वालों का कमर तोड़ने वाले एसडीएम सकलडीहा से मुगलसराय का चार्ज लिए है। जिसके बाद से यहां पर अवैध कट्य में लिप्त लोंगो पर कार्यवाही शुरू हो गयी। इसके पूर्व में एक जेसीबी व 10 ट्रैक्टर सीज किया गया था। शनिवार को शिकायत मिली कि गोविंदपुर में जेसीबी से मिट्टी खुदाई कि शिकायत मिली। रात्रि 12 बजे के बाद एसडीएम खनन अधिकारी को लेकर मौके पर पहुंच गए। रास्ते में नीली बत्ती से ही अधिकारियों के आने कि जानकारी मिल गयी जिसके बाद ट्रैक्टर चालक लेकर भाग गए।
