खालासी को बचा ले गए पासर, यात्री वाहन के नाम पर बिहार यूपी के बार्डर में घंटो हुआ पंचायत
यात्री बस में ज़ब गौवंश की हुयी पुस्टी , तब श्रेय लेने पहुंची सैदराजा पुलिस
Chandauli news : पुलिस व गौ तश्करों की संलिप्तता में सवारी ढोने वाली एक ट्रेवेलर तीन दर्जन पशुओं को लादकर अलीनगर, चंदौली व सैयदराजा थाने को क्रास करते हुए कर्मनाशा पुल पार करने लगी। उत्तर प्रदेश की सीमा क्रास करने की जल्दबाजी में ट्रेवेलर की टक्कर एक वाहन से हो गयी। जिसके कारण दोनों वाहन छतिग्रस्त हो गया। वाहन छतिग्रस्त होने के कारण पिटाई का ड़र व फिर गौ तश्करी में जेल जाने के ड़र से ड्राइवर कर्मनाशा नदी में छलांग लगा दिया। नदी में कूदने के बाद पानी तक न पहुंच पाने के कारण बालू पर गिरने से ड्राइवर की मौत हो गयी। जबकि घायल खालाशी को पासर लेकर भागने में सफल रहे।

सूत्रों की माने तो पुलिस को दुर्घटना की जानकारी ज़ब पुलिस को दी गयी तो पहले सैयदराजा पुलिस ने बिहार में दुर्घटना होने की बात कहते हुए मामले को टाल दिया। बिहार पुलिस भी मामले का संज्ञान नहीं ली। कुछ देर बात पता चला की ट्रेवलर में गौवंश भरा हुआ है। जिसके बाद तो पुलिस सक्रिय हो गयी। ट्रेवेलर को किरान से खींच कर थाने लाया गया। इसके बाद गौवंश को वाहन से उतारा गया।