निरीक्षण के दौरान गायब मिला सफाई कर्मी, सचिव को मिल गयी नोटिस

Chandauli news : नवीन मंडी का खस्ता हाल है। लाखों रुपये और कई एकड़ में बनकर तैयार यह मंडी किसी बुचडखाने से कम नहीं हैं। यह हम नहीं बल्कि बुधवार को औचक निरीक्षण पर मंडी पहुंची सभापति उपजिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा ने कहा। निरिक्षण के दौरान मंडी परिसर कि बात तो दूर कार्यालय कि स्थिति देख भड़क उठी। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मी गायब था जिसके बाद सभापति ने सचिव को एक पत्र पकड़ा दिया।
नवीन मंडी का सभापति पदेन एसडीएम सदर होता है। मंडी में एशिया कि सबसे बड़ी मछली मंडी बन रही हैं। वहीं इस परिसर का अभी केवल उपयोगिता चुनाव में किया जाता हैं या फिर धना खरीद के लिए। हलांकि अब सुबह सब्जी कि दुकान लगती हैं जो पांच बजते बजते समाप्त भी हो जाता हैं। अब मंडी शुल्क जमा हो रहा हैं कि नहीं, मंडी के साफ सफाई आदि का निरिक्षण करने एसडीएम सदर दिव्या ओझा पहुंच गयी। जहाँ सचिव कार्यालय के पास ही गंदगी देख भड़क गयी। उन्होंव सफाई कर्मचारी को बुलवाया तो पता चला कि गायब हैं। इसके बाद वहीं से एसडीएम वापस हो गयी।