जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल सीओ के बाद एसपी
फॉरेनसिक व स्वाट कि टीम लवकर घटना स्थल पर एसपी भी पहुंचे
पति व बेटे कि पहले भी हो चुकी हैं मौत, सम्पत्ति के एकलौती मालिक थी मृतका

Chandauli news : मुगलसराय में एक महिला के हत्या कि खबर पुलिस को दिन में 11 बजे मिली। जिसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। जनता दरबार में सुनवाई करने एसपी के साथ बैठे अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर सीओ व इंस्पेक्टर के साथ पहुंच गये। वहीं कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक भी जनता दरबार बीच मन छोड़कर अपने साथ एसओजी, फारेंसिक कि टीम लेकर पहुंच गये। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. हलांकि शव के पास पुलिस को एक ईंट का टुकड़ा मिला जिसपर खून का निशान था।
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली हैं कि मृतका चमेली देवी के पति बहुत पहले ही गुजर गये थे। उनके बेटे कि भी मृत्यु हो गयी हैं। यह एक मात्र अपने सम्पत्ति कि मालकिन हैं। कुछ जमीन को लेकर पड़ोसी बाद विवाद कि बात बता रहे हैं। जिसकी जांच कराई जा रही हैं। सर्विलांस व स्वाट कि टीम को लगाया गया हैं। जल्द ही पुलिस खुलासा करेगी।