आरपीएफ, जीआरपी शराब पकड़ने में दिखा रही तत्परता, कार्तिक पूर्णिमा पर बिना पुल के लाईन पार करने लगे यात्री, सुरक्षा का नही रहा ब्यवस्था
मिर्जापुर स्टेशन पर इसी लापरवाही में चली गयी आधार दर्जन जान, घटना से भी नही जगा डीडीयू प्रशासन

Chandauli news : यात्रियों व रेल कि सुरक्षा के लिए लगी एजेंसिया अपना काम छोड़कर दूसरे काम में ऊर्जा खर्च कर रही है। जिसके लापरवाही का नतीजा रहा कि बड़ा हादसा होने से बचा गया। जबकि मिर्ज़ापुर में इस तरह कि लापरवाही से आधा दर्जन श्रद्धालुओं कि जान चली गयी। इसके बाद भी स्थानीय स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों के कान में जू नही रेंगा।
कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली पर गंगा स्थान करने वालों का रेला इस कदर उमडा था जैसे कुम्भ के दौरान भीड़ हो रही थी। श्रद्धांलुओं के गंगा तट पर जुटने को लेकर जिला पुलिस भले सतर्क रही लेकिन स्टेशन परिसर पर स्थित जीआरपी व आरपीएफ एकदम मदमस्त रहा। स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्री फुट ओवरब्रीज के जगह ट्रेन के प्लेटफार्म पर लगने कि जानकारी पाकर रेलवे लाईन पार करने लगे। इस बीच दूसरे प्लेटफार्म पर भी गाड़ी आ रही थी।
इस तरह कि लापरवाही में मिर्ज़ापुर स्टेशन पर लाईन पार करने के दौरान कलिका एक्सप्रेस के चपेट में आकर आधा दर्जन महिला यात्री कि मृत्यु हो गयी। बावजूद यहाँ लापरवाही दिखी।