दुकानदार के बड़े पिता ने ही बाल अपचारी से मिलकर गायब कराया था बटखरा

Chandauli news : कंदवा पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व दुकान में हुए चोरी का खुलासा कर दिया। चोरी में गये बटखरे को भी बरामद करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

17 जुलाई की रात्रि में डायल 112 पर पीड़ित ने सूचना दिया की उसके दुकान में चोरी हो गयी है। इसके बाद एसओ व उनकी टीम ने जाकर पूछताछ किया तो पता चला की दुकान से चोरी में 20 व 10 किलो का बटखरा गया है। इसके बाद पुलिस अपने गुप्तचरों की सक्रियता बढ़ाया। जिसके बाद पुलिस चोरों तक पहुंच गयी। ज़ब खुलासा हुआ तब पता चला की चोरी में भुक्तभोगी का बड़े पिता शामिल है। इसके बाद चोरी की शिकायत करने वाला घटना से इंकार करने लगा। हालांकि डायल 112 की सूचना में रिकार्ड होने के बाद अभियुक्त घनश्याम गुप्ता पुत्र रामकिशुन शाह निवासी ग्राम जलालपुर व एक बालआपरचारी को गिरफ्तार कर इन सभी के पास से 20 व 10 किलो का बटखरा बरामद किया है।