होली में सरप्राइज देने गुजरात से आया पति, पत्नी का सरप्राइज देख हुआ बेहोश मामला रातो रात पहुंचा थाने
बिना बताये होली के दिन बच्चों के लिए कपड़ा व मिठाई लेकर पहुंचा था पति, पत्नी दूसरे के साथ मिली सोती
Chandauli news : होली के दिन बच्चों व परिवार के साथ होली खेलने का आस लिए गुजरात से टिकट कन्फर्म न होने के बाद भी धक्के खाते हुए एक इंसान मुगलसराय स्टेशन पर उतरा। स्टेशन पर उतरने के साथ ही रास्ते कि पूरी थकान इस उम्मीद पर दूर हो गया कि अब अपने परिवार के साथ होली मनाएंगे अपनों कों सरप्राइज देने के चक्कर में उसने यह राज कि बात अपने मन में ख्वाबी पुलाव पकाते हुए घर पहुंचा। लेकिन घर कि स्थिति देख मौके पर ही बेहोश हो गया। मामला इस कदर बढ़ा कि पुलिस थाने तक बात पहुंच गयी।

इलिया थाने के एक गांव का ब्यक्ति गुजरात रहकर कमाई करता है वहां से महीने के शुरुआत में ही अपने कमाई का हिस्सा पत्नी के खाते में भेज देता है कि उसके परिवार को कोई कस्ट न हो। त्यौहार पर भी अपने इच्छाओं का दफन कर यह कम्पनी में अतिरिक्त ड्यूटी कर लेता है जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत रहे परिवार को कोई कस्ट न हो। त्यौहार पर घर न पहुंचने कि शिकायत बच्चों व परिवार को रहती थी। जिसे दूर करने के लिए इस बार वह अपने घर होली के दिन पहुंचा। बच्चों के लिए मिठाई, पटाखे खरीदा, पत्नी व बच्चों के नए कपड़े गुजरात से ही खरीद कर साथ लिए था। घर पहुंचते ही देखा यों पत्नी किसी और के साथ अव्यवस्थित स्थिति में मिली। पत्नी के कुठाराघात से वह ब्यक्ति दहलीज पर बेहोश हो गया। कुछ देर बाद अपने आप कों संभालते इसकी शिकायत थाने पर किया। अब पुलिस भी करे भी तो क्या।
