डीएम ने केंद्र प्रभारियों कि कसी नकेल, परेशान होकर घूमने लगे प्रभारी

Chandauli news : धान खरीद के समय कमीशन बाजी में किसानों कि जगह ब्यापारियों का धान खरीदकर 110 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाले केंद्र प्रभारियों को बोहनी करने के लिए भी ग्वाहूँ नहीं मिल रहा है। ऐसे लोंगो के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने नकेल कस दिया दिया है। अब केंद्र प्रभारी परेशान होकर घूम रहे है।

सरकार ने गेहूं केंद्र के लिए जनपद में 75 कार्य केंद्र खोला है। जिसपर 2420 ₹ प्रति कुंतल व 20₹ छनाई उतराई के हिसाब से खरीद करने का निर्देश दिया है। लेकिन स्थिति यह है किसान गेहूं केंद्र पर ले नहीं जा रहे है। सरकारी नियमावली के फजीहत से बचने व अधिक दुलाई आदि का खर्च पड़ने के कारण केंद्र से दूरी बना लिए है। जनपद में गेहूं कि ख़रीद संतोषजनक नहीं है। इसपर जिलाधिकारी बेहद नाराज है। उन्होंने तीन दिन का समय केंद्र प्रभारियों को खरीद बढ़ाने के लिए दिया है। बैठक के दौरान एम ने पाया कि पी०सी०एफ० पी०सी०यू० तथा यू०पी०एस०एस०, नैफेड, एन०सी०सी०एफ० की स्थिति अत्यन्त खराब है। इसके साथ ही गेंहूँ के अवैध संचरण को रोके जाने हेतु तहसील स्तर पर गठित कमेटी बनाकर पुलिस बल के साथ सघन जॉच कराने के लिए कहा। ककरैत,नौबतपुर, धरौली व इलिया बार्डर सीमा पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता एसडीएम, मण्डी सचिव को गेंहूँ के अवैध संचरण की सघन जाँच करने के लिए कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, समस्त एसडीएम
एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उपस्थित रहे।