किसान दिवस में अनुपस्थित होने पर डीएम ने कि कार्यवाही

Chandauli news : जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस से जल निगम के एक्सईएन गायब रहे। किसान दिवस में उनके विभाग के कई मुद्दे सामने आये। लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण समस्या पर को चर्चा नही हो सका। जिसको जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी करने के आता ही एक दिन का वेतन कटवाने का निर्देश जारी कर दिए। किसान दिवस में बैठक का शुभारम्भ किसान बंधुओ को छठ पर्व एवं आगामी त्यौहार के शुभकामना से हुआ।

बैठक में पूर्व के अधिकांश समस्याओं का अभी तक निस्तारण नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए उपस्थित सभी अधिकारी से कहा कि उनके स्तर से निस्तारण होने वाले समस्याओं के कार्य को टाला न जाए उसे गंभीरता एवं प्राथमिकता से निपटाया जाए। किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के समस्याओं का 15 दिवस के भीतर कार्यवाही करते हुए निस्तारण आख्या उपलब्ध कराया जाय।
किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि निराश्रित पशुओं से खेतों में लगें फसल को नुकसान हो रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित ने कहा कि जनपद में अभियान चलाकर एवं किसानों द्वारा अवगत कराने पर कैटल कैंचर के माध्यम से छुट्टा पशुओं को पकड़कर गो आश्रय स्थलों में रखें और उसका भरण पोषण सुनिश्चित करने के लिये निर्देश दिए। कुछ किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि जगह-जगह माइनर मिट्टी से पट गई है जिसके कारण खेत में लगे हुए पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। जिससे किसानों को अगली फसल लगाने के लिए समस्या उत्पन्न होगी। जिस पर खेतों से समुचित पानी निकासी के लिये निर्देश दिया। इसके साथ ही मुख्य रोड़ पर गिट्टी एवं बालू रखने से आवागमन प्रभावित के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिस पर जिलाधिकारी उप सभी उप जिलाधिकारी को अभियान चलाकर रोड़ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का संकेत दिए।