अंतरराष्ट्रीयअध्यात्मअयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमखेलचंदौलीझांसीबांदाराजनीतिराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य
15000 रूपये का इनामिया गैंगेस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे शराब तस्करी मामले में चल रहा था वांछित

Chandauli news : रविवार को वांछितो की गिरफ्तारी अभियान के तहत इलिया पुलिस ने 15000 ₹ के इनामिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामिया शराब तश्करी मामले का वांछित था।
थानाध्यक्ष इलिया अरूण प्रताप सिंह चौकी इंचार्ज सहित रात्रि गश्त में थे। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली की इलिया थाने का अभियुक्त बबलू कुमार पुत्र कान्ता राम निवासी ग्राम मदुरना थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ जिले में है। जिसे पकड़ने के लिए टीम लगी। जिसे मालदह पुलिया के शिव मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके उपर मुकदमा अपराध संख्या 93/ 2023 में
धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।