Ayodhya,mumbaiUncategorizedअंतरराष्ट्रीयअध्यात्मअयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य

ईमानदार इंस्पेक्टर का खुला राज, सीओ ने तेल कटिंग का पकड़ा ड्राम

तेल कटिंग कि सूचना पर अलीनगर में सीओ डीडीयू नगर ने कि छापेमारी



Chandauli news : अवैध रुप से तेल कटिंग का धंधा वर्षो से इंस्पेक्टर और उनके कारखास के रहमोकरम पर चल रहा था। ज़ब अधिकारी शिकायत के बाबत पूछते थे तो सत्यवादी राजा हरीशचंद्र कि सातवीं पीढ़ी के ईमानदार इंस्पेक्टर उन्हें कहानी बता देते थे। हलांकि उनकी कहानी का राज गुरुवार को तब खुला ज़ब सीओ डीडीयू नगर ने छापेमारी कर दिया। पहले तो इधर उधर मायाजाल में इंस्पेक्टर सीओ को घुमाते रहे जिससे तशकरों को आता चल सके और वह भाग निकले। लेकिन भारी मात्रा में तेल होने के कारण यह पूरा हटा नहीं पाए। जिसके बाद ईमानदारी का चोला ओढ़े इंस्पेक्टर के चेहरे से नकाब हट गया। मौके से तीन ड्राम तेल व टेंकर से तेल कटिंग करने का उकरण बरामद हुआ।


अलीनगर के बिछड़ी, इंद्रा आवास आदि के आसपास तेल कटिंग का काम जोरों पर होता है। उधर रामनगर के कटरिया में यह धंधा फल फूल रहा है। सूत्रों कि माने तो इसके बदले अलीनगर पुलिस को लगभग हर माह 10 लाख के आस पास आमदनी होती है। तेल कटिंग का कार्य थाने के कारखास में शामिल कमलेश व रोशन के द्वारा देखा जाता है। इसकी शिकायत पुलिस आधीक्षक आदित्य लांग्हे तक पहुंच गयी।

लगातार कटिंग कि शिकायत पर इंस्पेक्टर उन्हें केवल बदनाम करने कि कोशिश का हवाला देते हुए ऐसे अवैध कार्य को सिरे से खरीज कर दे रहे थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इसमें आईपीएस अधिकारी अनंत चंद्रशेखर व सीओ को. लगाया। अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने हिसाब से जानकारी उपलब्ध कराते हुए सीओ डीडीयू नगर को गुरुवार के दिन इस कार्य में लगाया।


सूत्रों कि माने तो सबसे हास्यादपद तो तब रहा ज़ब सीओ ने इंस्पेक्टर को साथ चलने के लिए कहा तो यह पहले उन्हें भी कहानी बताये। हलांकि मुखिया का आदेश था तो बहुत ना नुकुर नहीं कर पाए लेकिन जहाँ से आमदनी का श्रोत था उसके प्रति वफादारी का निर्वहन किये। सीओ को कई घंटे तक इधर से उधर उलझाए रहे। उनके कारखास तेल कटिंग करने वालों को सूचना दे चुके थे। कुछ ड्राम आपा धापी एक पीकप से हटाए भी गए. लेकि लागतार पुलिस अधीक्षक के यहां से मिल रहे लोकेशन के बाद टीम मौके तक पहुंच गयीं। जहाँ वर्षो से हो रहे एस खेल ने एक अलग ही पहचान बना रखी थी. ज़ब शटर को उठाया गया तो तीन ड्राम 200- 200 लीटर का भरा मिला। इसके साथ ही तेल कटिंग के उपकरण भी बरामद हुए। जिसकी पुस्टी सीओ डीडीयू नगर ने कि है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page