भाई के मौत का अदावत पूरा करने के लिए गोपाल ने सरेआम मारी थी गोली
हत्या के बाद पुलिस को था तलाश, 50 हजार का घोषित हुआ था ईनाम

Chandauuli news: बड़े भाई के हत्या का बदला लेने के लिए सरेआम गोली से छलनी कर धानापुर के राजकुमार उर्फ़ मुट्टन यादव को मौत के घाट उतारने वाला मुख्य आरोपी गोपाल को आगरा की खेरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गोपाल के पास तमंचा व कारतूस भी मिला है।

धानापुर चौराहे पर पिछले 1 मई को छः लोंगो ने मोटरसाईकिल से पहुंचे। यहां राजकुमार यादव उर्फ़ मुट्टन को लक्ष्य कर लगभग 14 राउंड गोली मारते हुए पूरी मैगजीन खाली कर आराम से निकल गए थे। हत्या के बाद सपा ने इसे हाथो हाथ ले लिया। अखिलेश यादव सीधे ट्वीट के माध्यम से कूद पड़े थे. यहां तक की शव को कई घंटे सड़क पर रखकर गिरफ्तारी की मांग की गयी थी. लापरवाह एसओ को हटाने की माँग भी हुआ। हत्या के अदावत में भले हुआ था लेकिन घटना से पुलिस बैकफुट पर रही। दबाव में एसओ को लाईन हाजिर कर दिया गया था। छोटे से थाने में दो दो इंस्पेक्टर की पोस्टिंग हो गयीं। बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन तीन टीम लगायी गयीं। लेकिन सफलता नहीं मिला। हत्या के पहले व बाद में संरक्षण देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आग को ठंडा करने की कोशिश की थी।
लगातार दबिश के बाद भी यह लोग पकड़ में नहीं आये। जिसके बाद पहले ₹ 25000 का पुलिस अधीक्षक ने ईनाम रखा जिसे डीआईजी के यहां से बढ़वाकर ₹ 50000 किया गया। ईनाम बढ़ते ही एसटीएफ की टीम लग गयी। जिसका असर हुआ की ईनाम घोषित होने के एक सप्ताह के अंदर ही आगरा की पुलिस के हत्थे गोपाल लग गए। जबकि अभी 04 अन्य आरोपी पकड़ से दूर है।