बैठक से गायब होने के आदतन अधिकारियो पर डीएम कि भृगुटि तनी
शाम छह बजे तक संबन्धित अधिकारियों को किया तलब
सौम्य स्वभाव के तत्कालीन डीएम के कार्यकाल में कभी कभार होते रहे सम्मिलित

Chandauli news : नवागत जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग का पहली बैठक में उन लापरवाह अधिकारियों के लिए काफ़ी गंभीर रहा जो बैठकों में उपस्थित नहीं होते रहे है। ऐसे लापरवाह अधिकारियों को शाम छह बजे तक हर हाला में उपस्थित होने का सूचना भेजते हुए ऐसे लोंगो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सीडीओ ko कहा।

जनपद में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के प्रगति के विषय में जानकारी लेने के लिए सोमवार को समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में रखा गया था। जनपद आगमन के साथ ही यह उनका पहला बैठक रहा जहा सभी अधिकारियों ने अपना परिचय दिया साथ ही अपने विभाग के द्वारा व्हल रहे विकास कार्य के बाबत विस्तार से बताया।

जिसपर जिलाधिकारी ने संबन्धित एजेंसियों से खबकी वह अपने-अपने कार्यों की गति में तीव्रता लाएं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। बैठक में जल निगम, सेतु निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता बैठक में प्रतिभाग नहीं किये. ज़ब जानकरी लिया गया तो पाता पता चला यह लोग कभी उपस्थित नहीं होते। इसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एन तीनो विभाग के अधिकारी को शाम 06 बजे तक कलेक्ट्रेट में बुलाये। साथ ही शासन को पत्र बनाएं। जानकारी मिली कि यह अधिकारी कभी बैठक में आये नहीं। बैठक में सीडीओ आर जगत सांई, सीएमओ डॉ वाई के राय, अधिशाषी अभियंता (PWD) राजेश कुमार, डी सी नरेगा, डीडी एग्रीकल्चर,जिला समाज कल्याण उपस्थित रहे।