चंदौली पोस्टिंग के बाद करोंडो का बनायी सम्पत्ति
डायरेक्ट एसपी का हसक्षेप न होने से बेलगाम है विभाग

Chandauli news : पुलिस कि वर्दी में भ्रस्टाचार करने वाला अग्निशमन विभाग के मुंशी को बिजलेंस कि टीम रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह संयोग था कि ईमानदारी का चोला ओढ़कर भ्रस्टाचार के आकंठ तक डूबे सीएफओ उस दिन पुलिस अधीक्षक के यहां से बुलावा आने पर चले गये थे। अन्यथा मुंशी कि बजाय पैकेट सीधे वहीं पकड़ते। तब कि स्थिति कुछ और ही होती।

फिलहाल गिरफ्तारी से बचे सीएफओ अपने झूठी ईमानदारी कि चर्चा को बनावटी मजबूती से रखने का प्रयास भी मिडिया के सामने किये। लेकिन मन में इस बात का भय था कि पकड़ा गया मुंशी उनके भ्रस्टाचार के सफर में एक एक पग साथ साथ चला है। कहीं बिजलेंस के सामने रट्टू तोता न बन जाय। सूत्रों कि माने तो सीएफओ को जिस बात का डर सता रहा था हुआ भी वहीं। जैसे ही बिजलेंस ने पूछना शुरू किया अग्नि शमन विभाग का वह सिपाही अपने विभाग कि तरह ब्यवहार (आग लगने कि जानकरी के घंटों बाद बुझाने पहुंचने)भी नही अपना पाये। बिना देर किये ही सीएफओ के ñहॉस्पिटल, होटल आदि को अनापत्ति या फिर अग्निशमन का प्रमाणपत्र लेने के लिए कितने रूपये का माँग करते है। पैसे को कैसे लेते है यह सब बता दिया। यहां तक कि 2021 में चंदौली पोस्टिंग के बाद से उनके करोड़ो के चल अचल सम्पत्ति का भी जानकारी दे दिया। चाहे व गोल्फ सिटी लखनऊ का होटल हो या फिर बिहार के राजधानी पटना के हृदय के रुप में जाना जाने वाले स्थान जहाँ इंच के हिसाब से बिक रही जमीन के बावजूद 2 विश्वा कि रजिस्ट्री, यहीं नही चितईपुर के इंदिरा नगर में बना करोड़ों का डुप्लेक्स मकान। बक्सर में खेती योग्य जमीन कि रजिस्ट्री जैसे चल व अचल सम्पत्ति संज्ञान में आयी है।
उधर जिसके शिकायती पत्र पर मुंशी गिरफ्तार हुआ है वह ब्यक्ति इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कमर कस लिया है। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सीएफओ पर भी कार्यवाही कि तलवार लटक सकती है।