एसडीएम सदर के छापेमारी से निजी अस्पताल संचालकों में हड़कम्प
धनवंतरि में बोरिया बिस्तर के साथ मिले फर्जी डॉक्टर शिवशक्ति में मिली अनियमितता
सीएमओ के नाक के नीचे चल रहे थे अस्पताल

Chandauli news : सीएमओ के भ्रस्टाचार के बल बूते आयुष्मान से ईलाज के नाम लूट मचाने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के अरमानों पर एसडीएम सदर ने चाबुक चलाया। मुख्यालय के आधा दर्जन अस्पतालों पर ताबड़तोड़ छापेमारी डिप्टी सीएमओ को साथ लेकर कि। जहां नीम हकीम खतरे जान वाली स्थिति मिली। झोला छाप डॉक्टर ट्यूमर, किडनी, बच्चेदानी का ऑपरेशन करते मिले। डिप्टी सीएमओ के सामने अनियमितता मिलने पर बिना देर किये एसडीएम ने अस्पतालों को सीज करा दिया।

बुधवार को एसडीएम मुगलसराय आढा दर्जन अस्पतालों का निरिक्षण किये थे.जिसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेजा गया था। सीएमओ के यहां से रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल संचालकों पर कार्यवाही करने कि बात सामने आयी थी। लेकिन बुधवार को सदर एसडीएम दिव्या ओझा के छापेमारी में न कोर्ट न कचहरी, ना डेट फैसला ऑन द स्पॉट वाला निर्णय हुआ।

गुरुवार को जनता दर्शन के बाद नगर में संचालित निजी चिकित्सालय कि तरफ रुख करने से पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सीएमओ जो अस्पताल के नोडल हैं। जिनके देखरेख में यह गोरखधंधा फल फूल रहा हैं। उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर अपने साथ लेकर अस्पतालों कि तरफ रुख कर दीं।

अस्पतालों से कमीशन लेने वाला स्वास्थ्य विभाग ज़ब तक अस्पताल संचालक को खबर कर पाते इसके पहले ही धनवंतरि अस्पताल पहुंच गयीं। जहाँ सरकार के स्वास्थ्य योजना आयुष्मान से लूट होता खुली आँखों से अधिकारियों ने देखा। आयुष्मान योजना से मरीजों को भर्ती कराया गया था। जहां किडनी स्टोन व ट्यूमर का अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा था। ऑपरेशन कर रहे चिकित्सकों के विषय में ज़ब जानकारी लिया तो पता चला कि सब फर्जी थे। इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को जिला चिकित्सालय भेजवाकर तत्काल अस्पताल को सीज कर दिया गया। छापेमारी कि टीम शिवशक्ति अस्पताल पहुंची जहाँ अनियमितता मिली। इसके बाद इस अस्पताल को भी सीज कर दिया गया।