शिव मंदिर पर आने जाने वाली लड़कियों से करते थे छिटाकशी

Chandauli news : सदर कोतवाली के नेगुरा गांव में शनिवार कि देर शाम दो समुदाय में गाड़ी हटाने के नाम पर मारपीट हो गयीं। जिससे एक समुदाय का एक ब्यक्ति घायलवस्था मे अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही दम तोड़ दिया। जबकि तीन लोग घायल है। घटना कि जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ मौके पर पहुंचकर घटना कि जानकारी लेते हुए तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने का भरोसा दिया। लेकिन घटना के पीछे इंटेलिजेन्स का कहना है कि घटना का मुख्य वज़ह इंस्पेक्टर के मुकदमा न लिखने वाली आदत ने जन्म दिया है।

सूत्रों का कहना है कि नेगुरा गांव में शंकर भगवान का मंदिर है। जहाँ पहुंचने के लिए एक रास्ता मुस्लिम बस्ती से होकर जाती है। अघोषित दो से तीन पट्टी के रुप में इस गांव में कुछ लोग पश्चिम पट्टी में रहते है। यहां से मंदिर जाते समय महिलाओं व लड़कियों पर लोग अक्सर छोटाकशी करते थे। जिसकी शिकायत सदर कोतवाली में किया गया। लेकिन मुकदमा न लिखने में प्रशस्ति पत्र पाने वाले साहब कार्यवाही के नाम पर इसमें समझौता करा दिया। सूत्र तो यहां तक कहते है कि शिकायत कर्ता हिन्दू पक्ष से था ऐसे में यह हिन्दू व मुसलमान भी हो सकता था। इस बात का भय दिखाकर मुस्लिम पक्ष से ठीक ठाक वसूली भी पुलिस ने किया। दोनों पक्ष को बुलाकर समझौता पत्र तैयार कर वापस कर दिया।
पुलिस के इस अंदाज के बाद आरोपी और भी ज्यादा मनबढ हो गया।शनिवार को अकस्मात गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद दोनों पक्ष से मारपीट शुरू हो गयीं। यह बात अलग है कि जिसके खिलाफ शिकायत थी उसके स्थान पर बादशाह कि मृत्यु हो गयी।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का कहना है कि मारपीट में एक कि हत्या हो गयीं है। जिसमें मुकदमा लिखाया गया है। हर पहलू पर जांच हो रही है।