13 जून को इंदौर जाते समय सरने गांव के समीप घटना को बदमाशों ने दिया अंजाम
अलीनगर पुलिस पहले घटना को बताया संदिग्ध

Chandauli news : पिछले शुक्रवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव निवासी प्रेमचंद अपने कार से इंदौर जा रहे थे। रात्रि के आठ बजे के आस पास चार पांच कि संख्या में मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने उन्हें उनके ही गांव के चौराहे पर रोका। गांव का चौराहा होने के कारण उन्होंने शीशा नीचे गिराया इतने मुने दो बदमाश उनके गाड़ी को बंद कर दिया। गले कि चैन व नगदी लूट लिए। विरोध करने पर कट्टे के मुठिया से घायल कर दिया। जिसकी शिकायत करने अलीनगर थाने गये पीड़ित को अलीनगर पुलिस ने मामला संदिग्ध बता कर टालने कि कोशिश किया। वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस मामले के जानवहा पड़ताल में लगी। जिसका असर रहा कि 72 घंटे बाद सफलता मिल गया। इसमें पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को सीओ डीडीयू नगर मामले को उजगार करते हुए कहा कि प्रेमचन्द उर्फ रामभरोसे पुत्र रामदुलार निवासी सरने के शिकायत पर अज्ञात लोगो द्वारा मोटरसाइकिल रोककर अवैध असलहे के बल पर घायल करके मोबाइल, बैंक पासबुक, पर्स, व पैसे छिन लिया। इस तहरीर पर थाना अलीनगर मु.अ.सं. 223/25 धारा 309(6)/109(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसके खुलासा के लिए टीम लगी थी। सोमवार को पुलिस मुखबीर कि सूचना पर कृष्ण कुमार उर्फ किशन पुत्र श्रवण कुमार नि0 जगदीशपुर, अरुण कुमार पुत्र बेचन राम, सोनू यादव पुत्र स्व बच्चेलाल नि0 जगदीशपुर भटरिया व रामबाबू यादव पुत्र स्व0 मंगल यादव नि0 जगदीशपुर भटरिया को कारतूस व छिनैती की मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन, पर्स सहित नगदी रुपये तथा आधार कार्ड व पासबुक सहित चोरी की एक अन्य मोटरसाईकिल बरामद किया गया।