चन्द्रमोहन को चंदौली का चार्ज,प्रदेश के अंतिम छोर से मुख्यालय के नजदीक पहुंच गए निखिल टी फूंडे

Chandauli news : जिलाधिकारी के रूप में निखिल टी फूंडे का पहला कार्यकाल निर्विवाद व शानदार रहा। 26 माह के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य इनके द्वारा किया गया। अवैध कार्य करने वालों के लिए इनके दरबार में कोई जगह नहीं था। कार्य के प्रति जितना गंभीर रहे उतने ही व्यवहार कुशल वक्तित्व के धनी।

जनता दरबार में आने वाले फरियादियों कि बात को पूरे इत्मीनान के साथ सुनना इनके स्वाभाव में रहा। यहीं नहीं एक बार फरियाद करने आये ब्यक्ति कि छवि बैठ जाती थी। दुबारा आने पर वह बताते थे कि पिछली बार भी आप आये थे।
निखिल टी फूंडे के सादगी व मिलनसार स्वाभाव से आम जनमानस इन्हे निर्वतमान जिलाधिकारी नवनीत चहल कि छवि देखता था। किसी भी फरियादि या सिफारिश करता को झूठा आश्वासन न देना इनकी खूबी थी। कार्य होने लायक नही हुआ तो बिना लाग लपेट यह जबाब दे देते थे कि यह कार्य हो नहीं पायेगा।
शासन ने रात्रि में 16 आईएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया जिसमें निखिल टी फूंडे को भगवान राम कि नगरी का जिलाधिकारी बनाया गया। उनके स्थान पर प्रयागराज में नगर आयुक्त रहे चंद्र मोहन गर्ग को यहां का जिलाधिकारी बनाया गया है। चंद्रमोहन गर्ग अभी दिब्य व भव्य कुम्भ में नगर आयुक्त के रूप में कार्यभार देखे है।