काली महाल के रास्ते मे बच्चों संग बैठ गयी महिलाएं
Chandauli news : शराब दुकान खोलने के लिए शासन ने जो मानक बनाये है। उस मानक को दर किनार कर लाटरी निकाल दी गयी। अब 01 अप्रैल से ठेकेदार नए स्थान पर दुकान तलाश शुरु किये है जिसकी जानकारी होने के बाद कुछ जगहों पर विरोध शुरु हो गया है।

सोमवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कालीमहाल-चतुर्भुजपुर मार्ग पर देशी शराब की दुकान खोले जाने का विरोध तेज हो गया है । महिलाएं अपने बच्चों के साथ शराब की दुकान के विरोध में धरने पर बैठ गयी। जो दूसरे दिन भी जारी है। इन सभी का आरोप है कि वार्ड में जाने के लिए यही एक रास्ता है। जहाँ शराब कि दुकान खुल रही है। स्कूली बच्चों के साथ साथ युवतियों पर इसका बुरा असर पड़ेगा। महिलाओं का आरोप था कि पांच वर्ष पूर्व भी यह ठेका खुला था। जहां आये दिन महिलाओं पर फब्ती कसी जाती थी। जिसका विरोध हुआ था। उसके बाद यहां से दुकान हटी थी। एक बार से माहौल ख़राब करने कि तैयारी हो रही है। महिलाओं ने दुकान बंद करवाने की मांग की । इस दौरान मौके पर आए कूड़ा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किए लेकिन महिलाएं धरने पर बैठी रहीं ।