जबरदस्ती का 3/25 में कर रहे चालान, बरामद दिखा रहे असलहा
सकलडीहा पुलिस का कारनामा, सीसीटीवी में हुआ कैद
एसपी के हस्तक्षेप पर थाने से छोड़े गये निर्दोष

Chandauli news : साहब के निगाह में हर रोज गुडवर्क की रिपोर्ट थाने से जाना है इसके लिए भले ही किसी निर्दोष को ही क्यों न भेजना पड़े। पुलिस एक बार लिखा पढ़ी कर दी फिर तो यह सिद्ध करते रह जायेंगे।

कुछ ऐसा ही मामला सकलडीहा कोतवाली में सोमवार की रात्रि देखने को मिला। जहाँ एक मोटरसाईकिल पर दो पुलिस वाले फ्लिफ कार्ड के एजेंसी पर रात्रि 1 बजे आते है। यहां उपस्थित डिलेवरी ब्याय से कुछ पूछ ताछ करते है।

फिर वहाँ उनके खडे वाहन के हैंडल लाक आदि को देखते है। पुलिस के इस कार्यवाही से एजेंसी क्व अंदर सुबह सुबह ऑर्डर पहुँचाने की तैयारी कर रहे डिलीवरी ब्याय बाहर आ गये। फिर क्या था पुलिस का टारगेट सिद्ध होता दिखा।

उसमें से एक का कालर पकड़ जबरदस्ती अपने मोटरसाईकिल पर बैठाकर चलते बने। पुलिस के इस कार्य से रात्रि के 1 बजे हड़कंप मच गया।
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गयी। हलांकि इसके बाद भी पुलिस कहानी बता दी। लेकिन सीसी टीवी फुटेज होने के कारण छोड़ना पड़ गया।