घटना कि जानकारी के बाद चकिया विधायक सहित भाजपाई पहुंच गये थाने

Chandauli news : चकिया में शनिवार के तड़के सुबह शराब पीकर दुकान के सामने उत्पात मचा रहे एक युवक को दुकानदार ने टोक दिया। नशे में धुत युवक एस बात से खफा होकर घर पहुंच रिवाल्वर ले आया और दुकानदार पर फायर झोंक दिया. जिसके बाद दुकानदार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना कि जानकारी होते ही बाजार व परिवार में हड़कंप मच गया. भाजपा विधायक कैलाश खरवार और लोग कोतवाली पहुंच गये।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता डॉ प्रदीप मौर्या के भाई संतोष मौर्य अपने दुकान को खोल रहे थे. उसी दौरान एक ब्यक्ति शराब के नशे में बेखौफ़ गाली दे रहा था। जिसपर संतोष ने उसे टोक दिया। गोली से घायल संतोष को संयुक्त चिकित्सालय भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।