विधायक ने कहा हत्या कराने में पुलिस का हाथ , जानबूझकर कर हटायी सुरक्षा

Chandauli news : धानापुर कस्बे में गुरुवार को बस मालिक मुटून यादव का बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी एएसपी, सीओ व कई थाने कि फोर्स पहुंच गयीं. पीड़ित के परिजनों ने 06 लोंगो पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया। पुलिस मामले में तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयीं है। वहीं सुरक्षा ब्यवस्था में आरोपी व पीड़ित के घर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम हॉउस में रखा गया। जहाँ सकलडीहा विधायक प्रभानारायण यादव व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव पोस्टमार्टम हॉउस पहुंच गए।
विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि हत्या प्रशासन के मिली भगत से हुआ है। विधायक ने कहा कि पीड़ित के परिजन थाने पहुंचकर यह शिकायत किया था कि घर से सुरक्षा हटाए जाने पर हत्या होने का आशंका ब्यक्त किया था। जिसके 24 घंटे बाद ही हत्या हो गया। जबकि पुलिस ने यह कहा था कि ज़ब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक सुरक्षा नहीं हटाया जायेगा।
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि प्रदेश में क़ानून ब्यवस्था बेपटरी हो गयी है। पुलिस के सामने ही सांसद पर हमला हो रहा है।