थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के बाद गड़बडाया सामंजसय

Chandauli news : रविवार को चार थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया। इसके बाद जल्द ही एक और ट्रांसफर गस्ती आने का संभावना बना रहा है।
सूत्रों की माने तो थानों पर प्रभारी के बाद एक अतिरिक्त निरीक्षक अपराध की पोस्टिंग होनी है। जबकि शाहबगंज और बलुआ एसएचओ के जगह अब एसओ पोस्ट हो गये। ऐसे में अपराध निरीक्षक के ट्रांसफर होने की संभावना है। इसके साथ ही कई ऐसे नई शाखा का स्थापना हुआ है जहाँ प्रभारी बनाया जाना है।