यूपीएस विद्यालय के मैदान में घुसकर कस रहे थे फब्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chandauli news : मिशन शक्ति फेज -5 बरहनी गांव के आधार दर्जन युवाओं के लिए मुसीबत बनकर उस समय आमने आयी ज़ब यह सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे। यहां खेल रही बालिकाओं पर फबतिया कसने लगे। जिसका छात्राओं ने विरोध किया. इसके बाद भी उनके ब्यवहार में परिवर्तन नहीं दिखा। फिर अध्यापिका ने मिशन शक्ति के टोल फ्री नंबर पर डायल कर दिया। जिके कुछ ही देर बाद कंदवा पुलिस मौके पर पहुंच कर अभी सभी शोहदों को थाने ले आयी।
जिनकी पहचान 1. शुभम पुत्र विनोद (26)2. रोशन पुत्र सूर्यबली ( 27 ) 3. पीयूष उर्फ गोलू पुत्र पंकज ( 25 )4. रिषू पुत्र उपेन्द्र (21) 5. प्रशान्त पुत्र अशोक (22 ) 6.शिवेन्द्र पुत्र बनारसी (19) समस्त निवासीगण ग्राम बरहनी थाना कन्दवा के हैं। इन सभी को आधार अ0सं0 88/2025 धारा 296 बीएनएस के तहत कार्यवाही प्रचलित है।