प्रशस्ति पत्र पाने का मना रहे थे जश्न तब तक आ गया ट्रांसफर लेटर

Chandauli news : पिछले दिनों अलीनगर में सीओ ने एसपी के लोकेशन पर तेल कटिंग मामले में छापेमारी करते हुए सैकड़ो लीटर डीजल बरामद किया था। यहीं नहीं स्थल पर पहुंचने में सीओ का मदद करने की बजाय घंटे तक अलीनगर एसएचओ ने टहला दिया था। उक्त मामले में जमकड़ किरकिरी हुई।

हलांकि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करए हुए कारखास कमलेश पाण्डेय को चकरघट्टा भेज दिए। हलांकि थाना से संबंधित प्रार्थना पत्र पड़ने के बाद इसके निस्तारण में अलीनगर पुलिस ने दिलचस्पी दिखाया जिसके कारण परिणाम संतोषजनक रहा। इसके अलावा शाहबगंज व महिला थाना भी एस सूची में अपनी जगह बनायी। सभी थाना प्रभारियों को अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी अनंत चंद्रशेखर ने प्रशस्ति पत्र देकर हौसला आफजायी किया। लेकिन उसके साथ ही एक घटना चर्चा का विषय बन गया।

हुआ यह की शाहबगंज, अलीनगर, महिला थाना व पिछले दिनों 151 मोबाईल बरामद करने वाले सर्विलांस के कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाया गया था। एक तरफ अपर पुलिस अधीक्षक के हाथों यह लोग सम्मानित हो रहे थे तो उसके चंद समय बाद ही अभी पुलिस लाईन छोड़े भी नहीं थे तक तक शाहबगंज से साइबर थाना आमद कराने का आदेश जारी हो गया। जो चर्चा का विषय रहा।