बलुआ में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए एक और अतिरिक्त निरीक्षक कि तैनाती

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बलुआ में बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रहे थाना प्रभारी के सहयोग में एक और निरीक्षक को अतिरिक्त निरीक्षक के रुप में तैनात कर दिए। इसके साथ ही आधा दर्जन दरोगा के कार्य क्षेत्र में भी परिवर्तन कर दिए।

जिसमें चकिया में तैनात महिला चौकी इंचार्ज खुशबु यादव को दो दो चौकी का प्रभार दिया गया था।जिसे 15 दिन के अंदर ही अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सैदूपुर चौकी का प्रभार चकिया थाने में तैनात एस आई अनिल कुमार पाण्डेय को दिया गया । निरीक्षक राम कुमार को बलुआ थाने का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया। निरीक्षक सूर्यवंश यादव को मुगलसराय का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया। सैयादराजा में तैनात ओमप्रकाश को न्यायालय सुरक्षा, अलीनगर में तैनात गोविन्द सिंह को नौगढ़ भेज दिया गया। बलिराम यादव को चकिया से मुगलसराय, सुरेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी नगवा से हटा कर चकिया थाने में भेजा गया है।