एसडीएम ने जेसीबी व ट्रैक्टर कराया सीज

Chandauli news : कंदवा के महुजी में मिट्टी की खुदाई कर रही जेसीबी व मिट्टी की ढुलाई कर रही ट्रैक्टर से एक ब्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन फ़ानन में घायल ब्यक्ति को अस्पताल भेजा गया जहाँ हालत नाजुक बनी है। अवैध खुदाई की जानकारी क्व बाद एसडीएम दिव्या ओझा ने जेसीबी व ट्रैक्टर को सीज करा दिया।

जानकारी के अनुसार महुंजी गांव के पूरब तरफ खेत मे कई दिनों से जेसी बी से मिट्टी खोदाई हो रहा है।यहां से निकलने वाली मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से बाहर बिक्री के लिए जा रहा है।रोज की भांति बुधवार को भी ट्रैक्टर चालक यहां से मिट्टी लोड कर अन्यत्र जाने के लिए निकल रहा था। चाभी लगी ट्रैक्टर को खडा कर पानी पी रहा था तभी साथ के अप्रशिक्षित चालक द्वारा गाडी मे लगी चाभी को घूमा दिया गया इस दौरान सामने खडा महुंजी गांव निवासी विमलेश उर्फ रंगीले 45 वर्ष चपेट मे आकर घायल हो गया। फिर क्या मौके पर भगदड मच गयी आनन फानन मे घायल को जहां इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया वहीं जेसी बी चालक मौके से भाग खडा हुआ। हादसे के बाद अन्य ट्रैक्टर चालक भी अपने अपने ट्रैक्टर लेकर भाग खडे हुए। एसडीएम ने मामले की जानकारी लिया तो पता चला की प्रधान द्वारा तालाब की खुदाई करायी जा रही है। इसपर जेसीबी को सीज करने के साथ मनरेगा के कार्य को मजदूर से कराने के बजाय मशीन से कराने पर कार्यवाही करने के लिए कहा।