Uncategorizedउत्तर प्रदेशगोरखपुरचंदौलीमनोरंजनमुरादाबादराजनीतिलख़नऊवाराणसी

डबल इंजन की सरकार का चंदौली आते आते निकल जा रही धुंआ- अखिलेश

क्योटो का सपना दिखाने वाले अब गंगा में समाने वाले

Chandauli news: डबल इंजन की सरकार का इंजन का चन्दौली आते आते धुंआ निकल जा रहा है। जबकि पड़ोसी जिला वाराणसी को क्योटो बनाने का सब्जबाग दिखाने वाले अब हताश हो गए है। 2019 में जिन्हें माँ गंगा ने बुलाया है अब उनकी पार्टी उसी गंगा में समाने जा रही है। क्योंकि माँ गंगा के साथ भी भारतीय जनता पार्टी ने छल किया। गंगा सफाई के नाम पर करोड़ो करोड़ो का बजट तो आया लेकिन सफाई के जगह पार्टी का विकास हुआ। आज युवा, किसान , ब्यापारी, कर्मचारी सब परेशान है। उक्त बातें सातवें चरण के चुनावी प्रचार में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के चुनावी प्रचार में पालीटेक्निक कालेज के मैदान में कहा।

अखिलेश यादव 30 मिनट तक जनसभा को सम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कहा चन्दौली में सरकार के विकास का हवा निकल जाता है। जिसका परिणाम यह है जनता परिवर्तन का राह देख रही है। 45 डिग्री के तापमान में बिना छाया के धूप में जो उत्साह दिख रहा है यह बदलाव मांग रही है। पूर्वांचल में जब से चुनाव का चरण शुरू हुआ है प्रधानमंत्री का मनोबल लड़खड़ा गया है। कारण यह कि किसानों के आय को दुगुना करने का दावा किया था। लेकिन आय तो दुगुनी नही हुई किसान कर्ज में डूब जरूर गए। कारण की दूसरों पर चोरी का झूठा आरोप लगाने वाली बीजेपी की यह सरकार खुलेआम चोरी कर रही। यूरिया के बोरी से 10 किलो खाद यह सरकार चुराने का कार्य की है।

अब पुरानी कहानी ही हर जगह बता रहे है। जो चुनाव हार का परिणाम है। प्रदेश के 80 सीटों में से केवल एक सीट यही क्योटो वाली थी। जिसपर मुकाबला था लेकिन वाराणसी के लोंगो के साथ जिस तरह से उपेक्षा हुआ है अब वहां की जनता भी मन बना चुकी है। वाराणसी के जनता का उत्साह देखकर अब प्रधानमंत्री के क्षेत्र में मुख्यमंत्री को कई दिन से  जनसभा करना पड़ रहा है।

एटा व प्रयागराज जैसी घटना होने से बची:

लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने आये सपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में एटा व प्रयागराज जैसी स्थिति आ गयी। हालांकि सीआईएसएफ के जवान जो मतदान कराने के लिए जनपद में आये है। उन सभी को सुरक्षा ब्यवस्था में लगाया गया था। सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चा  सम्भाला। जिससे वैरिकेटिंग तोड़ मंच तक पहुंचने में विफल हो गए। 

मुख्य मंच तक नही पहुंचे तो मीडिया मंच को ही तोड़ा:

सपा जनसभा में उमड़े कार्यकताओं ने सीआईएसएफ के सुरक्षा ब्यबस्था को भेद न पाए तो इन सभी ने मीडिया मंच को ही निशाने पर रखा।  दर्जनों की संख्या में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मीडिया कर्मियों के लिए बनाए हुए मंच पर चढ़ गए। जिसके बाद मीडिया मंच भरभरा कर टूट गया। आधा दर्जन मीडिया कर्मी एक दूसरे पर गिरकर चोटिल हो गए। कार्यकर्ताओं के इस उपद्रव पर मंच से एक बार सञ्चालक द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन शीर्षस्थ नेता ने ध्यान हटाने का संकेत दिया। जिसके बाद एक दूसरे के सहयोग से लोग बाहर आ सके।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page