मोबाईल विवाद में देढ़ावल चौकी पर बैठाये गये दो युवकों से लिए 24 हजार

Chandauli news : थाना या चौकी पर उपस्थिति हो गयी तो बिना पैसा दिए नहीं होंगे मुक्त। इसके लिए चाहे प्रमुख फोन करें या विधायक। ताज़ा मामला सकलडीहा देढावल चौकी है। जहाँ शनिवार को इस तरह कि घटना घटित हुयी।
जानकारी के अनुसार सकलडीहा के बढ़वल व सदर कोतवाली के बर्थरा के दो युवक अपने मित्र के यहां वर्दीसांडा गये हुए थे। जहाँ रात्रि में उन सभी का फोन छूट गया था। जिसे शनिवार को लेने गये जहाँ आपस में विवाद हो गया। मामला बढ़ता देख डायल 112 पर शिकायत हो गयी। इसके बाद पहुंची पुलिस दोनों युवकों को डेढावल चौकी पर बैठा दी।
चौकी पर बैठाने के बाद अब पैरवी शुरू हो गयी। सूत्रों कि माने तो इसके लिए सकलडीहा प्रमुख, विधायक व मंडल अध्यक्ष सभी ने फोन कर दिया। लेकिन इसके बाद भी पुलिस पर 24 हजार रुपया लेकर दोनों युवक को छोडा गया। अब मामला धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा है। चौकी इंचार्ज दिवान पर दिवान गार्ड पर आरोप लगा रहे है।
हालंकि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह का मामला होता तो जनप्रतिनिधि उनतक या फिर वरिष्ठ अधिकारी तक बात जरूर पहुंचा देते। इसके बाद भी इस तरह कि शिकायत है तो जांच करायी जाएगी।