घर गांव मुहल्ला सब छठ कि पारंपरिक गीत से हुआ गुंजायमान
बाजारों में सज गयी फल कि दुकान, कल होगा खरना

Chandauli news : कार्तिक माह शुक्ल पक्ष में चार दिनों तक सूर्योपासना अनुष्ठान का शुभारम्भ शनिवार के दिन नहाय खाय से शुरू हो गया। पूजन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। चार दिवसीय इस ब्रत में महिलाएं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखती है।
शनिवार को चार दिवसीय इस अनुष्ठान का पहला दिन रहा। आज का दिन को नहाय खाय के नाम से जाना जाता है। पहले दिन नया चावल, चने कि दाल व लौकी कि सब्जी सेंधा नमक में बनाकर खाया जाता है। इसके साथ ही दूसरे दिन बिना अन्न जल के उपवास रखेंगी। शाम के समय घाट पर पहुंच वेदी पूजन करेंगी इसके बाद घर पहुंचकर नया चावल दूध व नए गुड़ के मिश्रण से खीर बनाकर उसे प्रसाद स्वरूप खाती है। शनिवार के दिन से शुरू हो रहे छठ पर्व को लेकर गांव, मुहल्ला पारंपरिक गीत से गुंजायमान हो गया।