प्रेमी के साथ मिलकर 2 लाख में तय किया भाड़े का पति का “किलर”
News desk auraiya : सौरभ कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति कि हत्या कर शव को ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम करा दिया था। अभी यह दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी थी तभी औरैया में इस तरह कि घटना घटी है। जहां शादी के 15 दिन बाद ही ” दुल्हन बनी हत्यारीन ” हाथ में लगी मेंहदी छुठी भी नहीं थी उसके पहले ही प्रेमी के साथ मिलकर पति कि हत्या करा दी। पुलिस हत्या का सुपारी देने के मामले में पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

औरैया के जाने माने कारोबारी दिलीप यादव कि शादी के 15 दिन बाद ही हत्या हो गयी। दिलीप के हत्या के पीछे का कारण उनका जेसीबी, ट्रेक्टर व कंट्रक्शन का कार्य मना जा रहा था। लेकिन पुलिस को सुराग लगा उसके बाद से परिजनों के “जमीन तले धरती खिसक गयी“
पुलिस ने दिलीप के हत्या में पत्नी प्रगति का हाथ पाया। प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया। शादी से पहले ट्रेक्टर ड्राइवर अनुराग से इसका अफेयर चलता था। लेकिन परिजनों ने एक अच्छे परिवार में इसकी शादी कर दिया। जो उसे रास नहीं आया। पुलिस को सर्विलास कि मदद से प्रेमी प्रेमिका को ज़ब गिरफ्तार कर पूछ ताछ किया तब पता चला कि शादी से पूर्वक ही हत्या का प्लान तय हो गया था। शातिर प्रगति पति के डराज से ही 2 लाख रुपया किलर को दिए। यहीं नहीं सुहागरात के दिन ही पति का काम तमाम करने कि नियत से वह अपने साथ जहर कि शीशी लेकर आयी थी। लेकिन प्लान सफल नहीं हो पाया था। उसके बाद यह सब शादी के बाद चौथी लेकर मायके वाले पहुंचे थे उस दिन सभी लोग मेहमान के एवं भगत में व्यस्त थे। उधर प्रगति अपने प्रेमी से हत्या का प्लाना सेट करने मुने ब्यस्त थी।