पुलिस को देख गाड़ी खड़ा कर भाग गया था तश्कर, साहब को ख़ुश करने में सिपाही चलाने लगा डीसीएम, पलटने से 7 गौवंश की हो गयी मौत
Chandauli news : गौ वंश तश्करों के माध्यम कटने के लिए बंगाल जाटी है । जहां इन पशुओं को काटने के लिए सरकार अनुमति दे रखी है। लेकिन उत्तर प्रदेश में यह कानूनन अपराध है। गौवंश की तश्करी रोकते हुए इन सभी के रक्षा व पोषण के लिए सरकार प्रत्येक जिले में गौशाला बनवा रही है। पुलिस भी इस कार्य को रोकने लिए गैगेस्टर, गुंडा तक की कार्यवाही करा रही है।

इसके पीछे उद्देश्य यह है कि असमय में ही काल कवलित हो रहे गौ वंश को बचाया जा सके। पुलिस भी धर पकड़कर बीच बीच में तेज कर देती है। जिससे इनके चंगुल से छुड़ाकर मुक्त करते हुए गौ शाला भेज कर गौ वंश कि रक्षा कि जा सके। इसी क्रम में सोमवार को सैदराजा पुलिस गौ तश्कर के चंगुल से पशुओं को मुक्त कराने लिए पीछे किया। जिसके बाद ट्रक चालक दूसरी तरफ से भागने लगा जो एक सकरा जगह होने के कारण गौवंश से भरी डीसीएम छोड़कर भागने लगा। पुलिस उसके पीछे भागने कि बजाय गौ वंश को मुक्त करने कि नियत से डीसीएम को कब्जे में ले लिया। सूत्रों कि माने तो उत्साह से लवरेज पुलिस डीसीएम को किसी कुशल चालक कि बजाय जिन्हे थाने कि जीप शुद्ध ढंग से चलाने नहीं आता उससे डीसीएम चलवाने लगी। स्थिति यह हुयी कि गौ वंश से भरी डीसीएम पलट गयी। जिससे सात गौ वंश मौके पर ही दम तोड़ दिया। संयोग अच्छा रहा यह पुलिस कर्मी डीसीएम के साथ नहर में नहीं गए। इन सभी के बचकानी हरकत से बंगाल के बुचड़ खाने में कटने कि बजाय पुलिस कर्मियों के हाथों मार डाली गयी।
इस मूर्ख,लापरवाह सिपाही को मृत्यु दंड मिलना चाहिए। इसकी यह हरकत इसके कर्तव्य क्षेत्र से बाहर की थी।