सुरेंद्र यादव को यातायात से हटाकर सत्यप्रकाश यादव को कमान

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को चार निरीक्षक का स्थानांतरण कर दिया। इसमें मुगलसराय प्रभारी विजय बहादुर सिंह को साइबर थाना का प्रभारी बना दिए। साइबर इंस्पेक्टर गगन राज सिंह को मुगलसराय का कमान दिया गया।

इसके साथ ही यातायात निरीक्षक सुरेंद्र यादव को जनसुनवाई प्रभारी बनाया गया। जनसुनवाई पर तैनात सत्यप्रकाश यादव को यातायात प्रभारी बनाया गया है। बबुरी एसएचओ मुकेश कुमार को बबुरी से अपराध शाखा व मुगलसरायके अतिरिक्त निरीक्षक सूर्य प्रताप मिश्रा को बबुरी भेजा गया।