बुधवार को मंदिर गुरुवार के दिन घर को बनाया निशाना
Chandauli news : दीपावली के बाद ठंडक अपने आगमन का अहसास करा देती है। वहीं दीपावली में चोरी कि घटनाएं भी जोर पकड़ने लगती है। इसके पीछे का मानना है दीपावली में जुआ खेलने कि लत से अधिकांश यह कार्य करते है।
इसी क्रम में अलीनगर क्षेत्र में चोर दस्तक दे दिए है लगातार दो दिनों से हो रही चोरी से पुलिस रिकार्ड में चोरी के ने के मुगलचक निवासी एक महिला के घर से चोर नगदी सहित आभूषण चुरा ले गए है। सूचना पर अलीनगर कि पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। गोधना गांव स्थित ब्रह्म बाबा के मंदिर से चोरों ने घंटा व सीसीटीवी कैमरा उखाड़ ले गए थे।