डीजे कि तेज आवाज़ से दब गयीं थी नाबालिक के चीख कि आवाज

Chandauli news : गुरुवार को गांव में बारात आने पर द्वारपूजा व जयमाला देखने गयीं किशोरी से गांव के अधेड ने दुराचार करने कि कोशिश किया। हलांकि युवती के विरोध पर किसी बाराती ने अधेड कि हरकत से संज्ञानित हो गया। इसके बाद मौके पर अन्य बाराती व घराती भी पहुंचकर अधेड ब्यक्ति कि कुटाई कर दिए। पुलिस में मामला पहुंच गया जिसके बाद काफ़ी जदोजहद के बाद मुकदमा दर्ज हो पाया।
अलीनगर थाना के एक गांव में बारात आयी थी। जिसमें स्वभाव वश महिलाएं द्वारचार व जयमाला देखने जाती है। इसी क्रम में एक 13 वर्षीय बालिका जा रही थी। जिसे देखने के बाद उसी दौरान गांव आरोपित रामअवध उसका हाथ पकडकर खेत में ले गया। युवती के विरोध के बाद भी उसकी आवाज़ डीजे के साउंड में दब गयीं थी। उवती के विरोश के बाद गेहूं कि फ़सल से खाली हुए खेत में ले जाकर गंदी हरकत करने की लगा।
किशोरी के लगातार शोरगुल मचाने पर अचानक डीजे का गाना चेंज होने के दौआर हुए सन्नाटे ने उसकी आवाज़ बरातियों तक पहुंचा दिया। आसपास मौजूद घराती और बाराती मौके पर पहुंचे और आरोपित को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पुलिस को देते हुए आरोपित को गिरफ्तार करवा दिया।