पति को हृदयस्थल तो पत्नी को दिखाया जंगल का रास्ता
जिलाधिकारी ने चार तहसील के एसडीएम का कार्यक्षेत्र बदला
Chandauli news : जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने शनिवार को तीन तहसील के एसडीएम का कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया। इसमें सकलडीहा के एसडीएम अनुपम मिश्रा को जिले का हृदयस्थल कहे जाने वाला तहसील डीडीयू नगर पर भेजा गया।

डी डी यू नगर एसडीएम आलोक कुमार को कलेक्ट्रेट से संबद्ध कर दिए। इसके साथ ही चकिया एसडीएम दिव्या ओझा को जंगल भेजा गया है। पति को हृदय स्थल तो पत्नी को जंगल का रास्ता दिखाते हुए नौगढ़ का एसडीएम बनाया गया है। नौगढ़ एसडीएम कुंदन राज को सकलडीहा का एसडीएम बनाया गया है। डी डी यू नगर के न्यायिक एसडीएम विकास मित्तल को चकिया का प्रभार दिया गया। बताया जा रहा की अनुपम मिश्रा का कार्य भूमि विवाद पर काफ़ी अच्छा रहा। वही चकिया एसडीएम व डी डी यू की लगातार शिकायत मिल रही थी।