वकील हत्याकांड का आरोपी भाई रिटायर्ड दारोगा चढ़ा पुलिस के हत्थे

Chandauli news: अधिवक्ता कमला यादव का हत्या करने वाले बड़े भाई सेवानिवित्त दरोगा दंगल यादव को पुलिस ने चार दिन बाद जगदीश सराय से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने रिवाल्वर भी बरामद कर जेल भजे दिया।
शुक्रवार को लोन का पैसा जमा करने के बाद नोड्यूज लेने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया था। कचहरी मन हुए विवाद के बाद अधिवक्ता भाई कमला यादव के समर्थन में जूनियरों ने जमकर मारपीट किया था। जिससे आहत सेवानिवित्त दरोगा दंगल यादव ने घर पहुंचने पर अपने सगे छोटे भाई को गोली मार दिया।
अधिवक्ताओं ने गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था। पुलिस दबाव में लगातार ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी रविवार को जीओ पेट्रोल पम्प के पास से जो बनौली के लिए नहर गयी है। उसी रास्ते से अपने रिश्तेदारी में जा रहा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चंदौली पुलिस टीम बनौली जाने वाली नहर के पास पहुंची तो नहर के पटरी के किनारे पैदल जाता हुआ 01 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश किया तो पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया। इसके पास से बैरल पर FG13503 घिर्ऱी पर FG13503, बाडी पर NPFG13503 REVOLVER 32 MK II FIELD GUN KANPUR-IN.2007 अंकित था।