22 वर्षीय युवक का अर्द्धनग्न अवस्था में मिली लाश
परिजनों ने लगाया गांव के ही एक परिवार पर हत्या करने का आरोप, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
Chandauli News: बलुआ थाना क्षेत्र के सराय बलुआ गांव में शुक्रवार को सुबह खेत में गांव के ही एक 22 वर्षीय युवक की शव मिलने से खलबली मच गयी। युवक के हत्या होने की खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए इसके बाद एक ब्यक्ति के उपर हत्या किये जाने का आरोप लगाया। मौके पर सीओ व थाना प्रभारी भी पहुंच गए। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

पिछले दिनों लूट की घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर पायी है। तब तक अपराध के क्रम में 22 वर्षीय युवक का निर्मम हत्या की जानकारी मिल गयी। मौके पर पुलिस पहुंचकर जाँच पड़ताल में जुटी है।
सराय बलुआ गांव के खेत में युवक का शव मिला जिसकी पहचान पवन कुमार पुत्र छोटेलाल के रूप में हुआ। युवक अर्द्धगन अवस्था में मिला। इसकी जानकरी के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी। परिजन गांव के ही एक परिवार पर हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे है। ग्रामीणों का कहना है की पवन का गांव के ही एक लड़की से इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। सूचना बलुआ थाना प्रभारी व सीओ सकलडीहा रघुराज भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के आरोप पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।