चौकी इंचार्ज के उपर फेंक रहे थे जिम्मेदारी, एसपी ने जताई नाराजगी

Chandauli news : वारंटियों कि गिरफ्तार को लेकर रविवार को वीडियो कंन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस अधीक्षक समीक्षा बैठक कर रहे थे। इसमें अधिकांश के पास जबाब ही नहीं था। ज़ब इसकी समीक्षा सीओ से किये तो यहां से भी वही राग अलापते मिले। इसके बाद तो कप्तान का पारा सातवे आसमान पर पहुंच गया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे रविवार को वारंटियों कि गिरफ्तारी का अभियान चलाने का निर्देश दिए है। ऐसे में जिस स्थानों पर गिरफ्तारी नहीं हो पायी उसकी समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कर रहे थे। जिसमें जो लोग काम किये होते है वह अपने कर्मठता को रखते है। लेकिन कुछ ऐसे भी इंस्पेक्टर है जो क्रांइम पर कुछ किये नहीं लेकिन जबाब गोल गोल घूमना शुरू कर दिए। इसमें सदर कोतवाल से ज़ब कटसील में हत्या के मामले में अभियुक्त के विषय में जानकारी लेना शुरू किये तो इंस्पेक्टर ने चौकी इंचार्ज के उपर पल्ला झाड़ते हुए गोल गोल जबाब देना शुरू कर दिए। इसके साथ ही बैंक फ्राड के मामले में ज़ब जानकारी लेना शुरू किये तो मामले को बैंक के उपर डाल दिए। क्रांइम के प्रति साहब कि जिम्मेदारी सुन सौम्य स्वाभाव वाले कप्तान भड़क उठे। यहीं स्थिति बलुआ कि भी मिली। जहाँ एक वारंटी के गिरफ्तारी कि समीक्षा कर रहे थे तो अक्सर दावत में ब्यस्त रहने वाले साहब भी अपराधी के लोकेशन के बाद गिरफ्तारी करने में असफल साबित रहे। इसपर उन्होंने गजब कि कहानी बताई। बबुरी, अलीनगर, सकलडीहा में भी वही स्थिति रही। ज़ब इन थाना प्रभारियों के समीक्षा अधिकारी से जानकारी लिए तो यहां भी वाही रटा रताया उत्तर सुन भौचक थे।
पुलिस अधीक्षक ने मुगलसराय में लगातार शराब को लेकर आये दिन मिल रही शिकायत पर इंस्पेक्टर मुगलसराय से जानकारी लिया। जिसपर इंस्पेक्टर ने चालान लगातार कराने कि जानकारी दिए। सीओ से बताया कि बैंक ड्यूटी कि तरह अब दिवसाधिकारी बनाकर लगातार जाँच अभियान चलवाया जा रहा है। इसपर एसपी ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर किसी भी स्थिति में शराब पीने को इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही महिला अपराध व गौ तशकरी पर जीरो ट्रारलेंस चाहिए।
कंदवा व सैयदाराजा में कुंडली मारकर बैठे पड़े थाना प्रभारियों को भी आड़े हाथ लिया। इसके साथ ही 14 ए कि कार्यवाही कराने का भी निर्देश दिए।