चोरी के 10 मोटरसाईकिल बरामद, चोरों के गिरफ्त से भागा एक चोर

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक बैरियर चेकिंग अभियान चलवा रहे हैं। जिसका परिणाम रहा कि चकिया व शाहबगंज कि ज्वाइंट टीम को वाहन चोर हाथ लग गये। जिनके निशानदेही पर पुलिस ने दस वाहन बरामद किये। इसमें से एक मोटरसाईकिल को राजस्थान से चुराकर ले आये थे। जबकि अन्य वाहन वाराणसी व डीडीयू नगर स्टेशन से चोरी किये हुए थे। जिसकी शिनाख्त पुलिस कर रही हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने मिडिया से मुख़ातिब होते हुए बताया कि बैरियर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें दो थानों कि ज्वाइंट टीम वाहनों का जांच पड़ताल कर रही थी। इसी क्रम में चकिया व शाहबगंज कि पुलिस भी बैरियर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान 02 मोटरसाईकिल सवार को सिकन्दरपुर तिराहे पर चेंकिग के दौरान रोका गया। जिससे कागजात माँगा गया तो इधर उधर कि बात करंव लगा। जबकि उसी समय दूसरा भाग गया। इसपर पुलिस को शक हुआ। पुलिस टीम ने सचिन पुत्र जोखू बियार निवासी पिपराकला थाना बबुरी से ज़ब कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि वाहन चोरी का है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है,जिसमें तीसरा साथी परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद पुत्र जुम्मन अंसारी निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली है, जो गाड़ी का मैकनिक है जिसका गौडिहार थाना बबुरी में एक गैराज है। जिन गाडियों की चोरी करते है,उनको इसी गैराज में छिपा देते है। हम लोगो ने लगभग दर्जनो मोटरसाइकिल की चोरी की है। जिसमें से कुछ परवेज मुशर्रफ की दुकान पर खड़ी है तथा कुछ गाडिया एक अन्य सहयोगी विजय कुमार को बेचा है। एक चोरी की मोटरसाइकिल विजय कुमार खुद चलाता है। सचिन के निशानदेही पर पुलिस ने गैराज से एक हीरो पैशन प्रो (UP64X4014) अधखुले हालत, एक काले रंग की स्पेलेण्डर चेचिस नं0-MBLHA10BFFHJ774, सीडी डीलक्स UP67M2707, स्पेलेण्डर प्लस RJ34SM7750, होण्डो साइन UP65EQ9253, स्पेलेण्डर प्लस UP67Y3316, लूना XL100 TVS (UP65DD2293) बरामद किया गया।