सड़क चौरीकरण को लेकर कई बार दिया गया था नोटिस
एसडीएम डीडीयू नगर फोर्स के साथ खड़ा होकर चलावाया बुलडोजर

Chandauli news : पड़ाव से गोधना मोड़, पड़ाव से टेंगरा मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो रहा हैं। जिसका अधिकांश भाग बनकर तैयार हैं लेकिन आंशिक हिस्से में कार्य अतिक्रमण के कारण नहीं हो पाया हैं। जिसके लिए नोटिश कई बार दिया गया। बावजूद अतिक्रमण हटाया नहीं गया जिसके कारण अभी भी यह कार्य प्रभावित हो रहा हैं।

बुधवार को एसडीएम डीडीयू नगर अनुपम मिश्रा दल बल के साथ पड़ाव से टेंगरा मोड़ चौरीकरण में बाधक बनने वाले आधार दर्जन मकानों को खाली कराया गया। पुलिस बल के साथ खाली मकान को जमींडोज कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि 3 मकान मालिक एक सप्ताह का समय मांगे हैं सामान खाली कराने के लिए। जिसे एक सप्ताह का मोहलत दिया गया हैं। एक सप्ताह के अंदर कब्जा खाली नहीं हुआ तो बुलडोजर से हटवाया जायेगा।