सैदपुर पुल से गाजीपुर जाने वाला था असलहा तश्कर

Chandauli news: बिहार पुलिस की मदद से 1 करोड़ 40 लाख का शराब पकड़ने वाली एसओजी के टीम ने मुखबीर की सूचना पर एक असलहा तश्कर को गिरफ्तार किया। इसके पास से पांच अवैध असलहा व मैगजीन बरामद हुआ। सैदपुर पुल के पास से एसओजी को सफलता मिली जिसके कारण तश्कर को बलुआ पुलिस के हवाले कर दिया। बिना प्रभारी के भी थाने के खाते में जुड़े गुडवर्क से प्रभारी काफ़ी गदगद थे।
अंतर प्रांतीय तश्कर के पकड़े जाने की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) ने बताया की कार्यवाहक थाना प्रभारी बलुआ राजेश सिंह के कुशल व क्राइम ब्रांच की टीम चौराहे पर जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति सैदुपुर पुल पर काले रंग के बैग लिए है उसमें एक बैग में अवैध पिस्टल व मैग्जीन हैं। जो साधन का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम सैदपुर पुल पर पहुंच गयी। पुलिस टीम को देखकर वो व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो0 गुड्डु पुत्र सोहराब निवासी फलमण्डी,मुंगेर मिलेट्री बाजार, कोतवाली मुंगेर, बिहार के रुप में हुयी। अभियुक्त के कब्जे से अवैध 05 विदेशी पिस्टल व 05 मैगजीन की बरामदगी की गयी। पूछताछ में बताया कि यह पिस्टल मुंगेर बिहार से लाकर विनय शर्मा निवासी वियगिरी पोखरा जनपद भदोही को 25000/ रूपये प्रति पिस्टल सप्लाई करता हूँ। वह आगे लोगों ऊँचे दामों पर पर बेच देता है। यह इसके पूर्व जीआरपी थाने से जेल जा चुका है।