mumbaiUncategorizedअंतरराष्ट्रीयअध्यात्मअयोध्याबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगार
बम से कलेक्ट्रेट को उडाने कि धमकी पर एलर्ट, बम निरोधक दस्ता पहुंचकर चप्पे चप्पे को खंगाला
2.30 बजे रात्रि में सरकारी मेल पर आया कलेक्ट्रेट उडाने कि सूचना
Chandauli news : चार दिनों कि छुट्टी के बाद मंगलवार को कार्यालयों में हलचल हुयी। लेकिन यह हलचल अधिकारियों का होश उड़ा दिया था। आपा धापी में जिलाधिकारी सहित अन्य कलेक्ट्रेट में तैनात अधिकारी पहुंच गए। बम निरोधक दस्ता को बुला लिया गया। बम निरोधक दस्ता कि टीम मौके पर पहुंचकर चप्पा चप्पा खंगालने लगा। हलांकि कुछ मिला नहीं।

जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने बताया कि केरल में एक ब्यक्ति किसी मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है। वहीं से इस तरह कि जानकारी प्रदेश के लगभग सभी जिले के बेबसाइड पर दिया गया था। किसी एक जिले के नहीं था। हलांकि एहतियात के क्रम में पुरे कलेक्ट्रेट को बम निरोधक दस्ता से जांच कराया गया। कहीं कुछ भी नहीं मिला।
