थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा

Chandauli news : शाहबगंज में कर्मनाशा नदी पर बने पुराने पुल को मंगलवार को अचानक बंद करदिया गया। जिसके कारण लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुल को दोनों तरफ से अवरुद्ध करने कि जानकारी व्यापारियों को चला वह आक्रोशित हो उठे और मौके पर पहुंचकर काम बंद करा दिया। व्यापारियों का कहना है कि यह पुल न सिर्फ क्षेत्र की सामाजिक-सांस्कृतिक धड़कन से जुड़ा है बल्कि उनकी आजीविका की रीढ़ भी है।पुल को अचानक बंद कर देने का निर्णय व्यापारिक गतिविधियों को ठप्प कर देगा,जिससे व्यापारियों के परिवारों के सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो जाएगा।

पिछले दिनों आई बाढ़ में कर्मनाशा नदी पर बने इस पुराने पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है।हालांकि पुल की मूल संरचना पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा है।स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि यदि केवल रेलिंग की मरम्मत कर दी जाए तो पुल पूर्ववत उपयोग में लाया जा सकता है। व्यापारियों का स्पष्ट कहना है कि पुल पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे बंद करने की कोई तत्काल आवश्यकता नहीं है। स्थिति तनावपूर्ण होता देख थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ से माहौल को शांत किया।