बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रहे टोटो
Chandauli news: सड़क सुरक्षा व मुगलसराय के जाम से निजात दिलाने में यातायात पुलिस पूरी तरह से बिफल है। एसपी के निर्देश के बाद अब तक टोटो व टेम्पो चालकों के खड़ा करने के लिए अब तक चिन्हांकन नहीं किया गया। जबकि प्लास्टिक के जेब्रा व कोन खरीदने के दिशा निर्देश दिए है। लेकिन एसपी के आदेश को ठेंगे पर रखकर यातायात निरीक्षक अपने हिसाब से चल रहे है।

यह बात दूर है कि आजकल प्रदेश स्तर से नाबालिक ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया है। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान अब तक 817 ई-रिक्शा का चालान यातायात कि पुलिस ने की है। इसमें निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया।