chandauli के एसडीएम कि आगरा में जमकर हुयी कुटाई
आगरा में स्कूल के बाहर एसडीएम लिखी कार हटाने पर विवाद, मारपीट
महिलाओं के बीच शुरू हुई हाथापाई में उनके पति भी बीच में कूदे
Chandauli news: आगरा शहर के प्रतिष्ठित सेंट पीटर्स कालेज में चंदौली कलेक्ट्रेट से अटैच एसडीएम कि वहां के अन्य अभिभावकों ए लात घुसे से पिटाई कर दिया। मामला थाने तक पहुंच गया। थाने में बकायदे एसडीएम ने सुलहनामा किया। पुलिस ज़ब कार नंबर का भौतिक जाँच किया तो उसपर 12 बार चालान हुए है। लेकिन एसडीएम का धौन्स दिखाकर बिना चालान जमा किये ही कार सरपट दौड रही है।

सूत्रों कि माने तो एसडीएम लिखी कार स्कूल के बाहर ख़डी थी। अन्य अभिभावकों कि गाड़ी निकलने में समस्या हो रही थी जिसके बाद किसी अभिभावक ने एसडीएम के ड्राइवर से गाड़ी पीछे करने के लिए कहा। जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

विद्यालय में पैरेंट्स मीटिंग में अभिभावक गए थे। अन्य अभिभावकों के साथ चंदौली कलेक्ट्रेट में तैनात विराग पांडे भी पत्नी के साथ पहुंचे थे। पैरेंट्स मीटिंग समाप्त होने के बाद देवरी रोड की राम विहार कालोनी में रहने वाली अलका परमार दोपहर अपनी स्कूटी से दोनों बच्चों को लेने सेंट पीटर्स कालेज आईं थीं। स्कूटी सवार महिला ने गाड़ी पीछे करने लिए कहा इसके बाद विवाद शुरू हो गया। महिला का आरोप है कि कार चालक ने चांटा मार दिया। इसकी जानकारी के बाद अन्य अभिभावक आक्रोशित हो हो गए। पत्नी के साथ विवाद होते देख अपने पीसीएस होने का धौन्स दिखाते हुए एसडीएम भी कूद पड़े। स्कूटी सवार महिला के पति से यह उलझ गए। इसके बाद अन्य अभिभावकों ने एसडीएम महोदय कि जमकर कुटाई कर दिया। दोनों पक्ष से एक एक लोग घायल हो गए। एक पक्ष से अमित और दूसरे पक्ष से घायल विराग का अतुल नर्सिंग होम में इलाज कराया। इसके बाद विवाद बढ़ता देख एसडीएम कानूनी कार्यवाही से अपने आप को पीछे खींच लिया। थाने में दोनों पक्ष ने लिखित सुलह कर कार्रवाई से मना में कर दिया।
एसडीएम चंदौली की कार पर 12 चालान :
कार सवार विराग पांडे पीसीएस अधिकारी हैं और चंदौली में ओसी कलेक्ट्रेट के प्रभारी हैं। थाने में समझौता पत्र में उन्होंने खुद को एसडीएम लिखा है। उनकी कार के नंबर को आनलाइन चेक करने पर 12 चालान बाकी होने का पता चला। एक चालान कार के स्वरूप में छेड़छाड़ का भी दर्ज है।