शराब तश्करी में महिलाये भी बढ़चढ़कर ले रही है भागीदारी
अलीनगर पुलिस के नाकामी का खुला राज
Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर में अवैध रूप से शराब भंडारण कर बिहार तश्करी किये जाने का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। इस अवैध कार्य में लिप्त 22 लोंगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोदाम से भारी मात्रा में शराब बरामद हुयी है। जिसे सील कर दिया गया।

रेल मार्ग से इस समय शराब बिहार बड़े पैमाने और पहुंचाई जा रही है। इसके लिए शराब के दुकानदार रात्रि में दुकान खोलकर बिक्री कर रहे है। वहीं कुछ तो स्टोर से ही बेच रहे है। परशुरामपुर के कंपोजिट शराब कि दुकान के पास इस तरह का अवैध भंडारण से तेजी के साथ यह कार्य हो रहा था। जिसकी स्थानीय पुलिस को कानों कान खबर नहीं थी या फिर इसमें संलिप्तता से यह कार्य फल फूल रहा था। आये दिन शिकायत के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा इस तरह के कार्य को फर्जी घोषित कर दिया जाता था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने क्रांइम ब्रांच को यह जिम्मेदारी दी।

पिछले कई दिनों से सुराग में रही क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को ऐसे अवैध कार्य का भण्डाफोड़ किया। पुलिस कि छापेमारी में भारी मात्रा में पेटी कि शराब बरामद हुयी। इसकी जानकरी होने पर आबकारी, अलीनगर पुलिस, एसडीएम अनुपम मिश्रा भी मौके पर पहुंचकर गोदाम सील कर दिया।